चतरा, सितम्बर 12 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष गुरुवार को भाजपा ने एक दिवसीय धरना दिया। यह धरना सूर्या हांसदा को घर से उठाकर फर्जी इनकाउंटर कर मुड़भेड़ का रूप देने के विरोध मे किया गया था। भारतीय जनता पार्टी ने इस फर्जी इनकाउंटर के खिलाफ में भाजपा ने एक दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह मुख्यालय प्रभारी भाजपा जिला मंत्री चम्पा सबरी, विशिष्ट अतिथि प्रदीप रावत गोबिंद राम शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह गुडू, ने किया तथा मंच संचालन ग्रामीण महामंत्री प्रदीप महतो ने किया। धरना कार्यक्रम में भाजपा के दर्जनों कारकर्ताओं ने हेमंत सरकार के विरोध में नारा लगा रहे थे। सूर्या हांसदा को इंसाफ देना होगा फर्जी इनकाउंटर का सीबीआई जांच कराना होगा। झारखंड सरकार के विरोध में जम...