रांची, अगस्त 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सूर्या हांसदा की मौत को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यह पुलिस मुठभेड़ नहीं, बल्कि एक फर्जी एनकाउंटर है। बुधवार को तोरपा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा को घर से गिरफ्तार कर हत्या कर दी गई और बाद में एनकाउंटर का नाटक रचा गया। अर्जुन मुंडा ने बताया कि सूर्या हांसदा लंबे समय से इलाके में हो रहे विस्थापन, बालू, कोयला और गिट्टी माफियाओं के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। क्षेत्र में अवैध कारोबार के साथ आदिवासियों का लगातार शोषण हो रहा था। जमीन से विस्थापित आदिवासी अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे थे और सूर्या उनकी लड़ाई का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सूर्या को फर्जी केस में फंसाने और चुप कराने की साजिश रची गई थी। उन्होंने यह भी कहा ...