देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से गिरफ्तार सूर्या हांसदा के गोड्डा जिला में हुए एनकाउंटर मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस घटना की विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले की गहन जांच के लिए विशेष विभागीय टीम जल्द ही मोहनपुर पहुंच सकती है। यह टीम गिरफ्तारी के पूरे घटनाक्रम से लेकर एनकाउंटर तक के हर पहलू की बारीकी से जांच करेगी। बताया जा रहा है कि जांच टीम मोहनपुर थाना के अधिकारियों से घटना से जुड़ी जानकारियां एकत्र करेगी और उस स्थल का भी दौरा करेगी, जहां से सूर्या हांसदा को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही टीम सूर्या हांसदा के संबंधियों के गांव ग्रामीणों से भी पूछताछ कर सकती है। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। म...