गोड्डा, अगस्त 14 -- ललमटिया, बोआरीजोर। गोड्डा जिले में चर्चित अपराधी और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूर्या हांसदा के एनकाउंटर के बाद से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। क्षेत्र के लोग पहली बार हुए इस एनकाउंटर पर कई सवाल उठा रहे हैं। सूर्या हांसदा, जिसे अलग-अलग समय पर झारखंड विकास मोर्चा, भाजपा और जेएलकेएम पार्टी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा, दो बार दूसरे स्थान पर भी रहे। हालांकि, उनका नाम अपराध जगत में भी गूंजता रहा। परिजनों का आरोप है कि यह एनकाउंटर नहीं, बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है, जिसे एनकाउंटर का रूप दे दिया गया। राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर आम लोगों के बीच बहस इस बात पर नहीं है कि एनकाउंटर क्यों हुआ वह अपराधी था,वह एक नेता था,स्कूल खोल कर गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाला मसीहा था, लेकिन चर्चा इस ...