बोकारो, अगस्त 20 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। आदिवासी सेंगेल अभियान के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गोड्डा जिला के बोआरीजोर थाना क्षेत्र निवासी सूर्या हांसदा इनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। विज्ञप्ति में कहा कि कहीं ये भी सिदो मुर्मू वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या तथा ईमानदार पुलिस आफिसर रुपा तिर्की की संदिग्ध मौत की तरह इसको भी ठंडे वस्ते में न डाल दिया जाय। चूंकि इन दोनों मामले में भी उनके परिवार और आदिवासी समाजिक संगठनों के तरफ से लगातार आन्दोलन के बावजूद इसे दबा दिया गया। सीबीआई जांच न होने पर आदिवासी सेंगेल अभियान जोरदार आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...