बोकारो, सितम्बर 12 -- भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रखंड मुख्यालय में सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच व नगड़ी में आदिवासीयों की क़ृषि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ जिलाध्यक्ष जयदेव राय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना को संबोधित करते राय ने कहा हेमंत सोरेन सरकार के संरक्षण में पुलिस सूर्या हांसदा की बेरहमी से हत्या कर उसे मुठभेड़ का रुप देने का प्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच और हत्यारों को फांसी देने की मांग करती है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित लाल सिंह ने कहा ये सरकार पूरी तरह से लूट खसोट और संसाधनों के दोहन में मशगूल हैं। राज्य के अंदर भोले भाले आदिवासीयों को बेवकूफ बना कर उनके हक और अधिकार से खिलवाड़ किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला मंत्री मनोज पाण्डेय व ध...