रांची, सितम्बर 8 -- झारखंड में कथित मुठभेड़ में मारे गए सूर्या हांसदा की मौत के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। विपक्ष में बैठी भाजपा लगातार सूर्या की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही है। अब इस मांग को पार्टी और बुलंद करने वाली है। झारखंड बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी 11 सितंबर को राज्य के 216 प्रखंडों में प्रदर्शन करेगी।। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता मरांडी ने यह भी कहा कि बीजेपी रांची के नगरी में एक अस्पताल परियोजना के लिए आदिवासी किसानों से जबरन ली गई जमीन को लौटाने की मांग भी उठाएगी। यह परियोजना राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के विस्तार के लिए है। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मरांडी ने कहा, "हम 11 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम के बाद राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे।" मरांडी ने ...