फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद। पल्ला के सेक्टर-91 सूर्या विहार सहित कई इलाकों में लोग बिजली कटों से बेहाल हैं। यहां पर लोग पिछले चार दिन से बिजली किल्लत से परेशान हैं। लोगों ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करवाई है। फिर भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ है। सूर्या विहार इलाके की बिजली लाइन में केबल बॉक्स क्षतिग्रस्त होने पर शनिवार दोपहर को बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। इस बॉक्स को बदलने में करीब दो घंटे का समय लग गया था। इसके बाद यहां बिजली आपूर्ति शुरू हो गई थी। इसी इलाके में भट्ठा कॉलोनी में भी पिछले तीन-चार दिन से बिजली किल्लत बनी हुई है। यहां पर ओवरलोड की वजह से बिजली गुल हो रही है। रात के समय वोल्टेज लो होने से पंखे-कूलर भी नहीं चल पा रहे हैं। इससे लोगों की नींद में खलल बढ़ रही है। उधर, शनिवार को नंगला ...