नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने दुबई के मैदान पर 147 रनों का टारगेट दो गेंद बाकी रहते चेज किया और नौवीं बार खिताब जीता। यह 17वें संस्करण में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान तीसरा मैच था। भारत ने तीन मैचों में चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान को शिकस्त दी। दोनों टीमों के मैचों के दौरान काफी तनाव देखने को मिला। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भड़काऊ इशारे किए। फाइनल के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार पर राजनीति करने का आरोप लगाया। हालांकि, भारतीय कप्तान के जवाब ने पत्रकार के तोते उड़ा दिए। दरअसल, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्या पर पाकिस्त...