चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- चक्रधरपुर।सूर्या नर्सिंग कॉलेज चक्रधरपुर में सोमवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षाविद हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष स्व. श्याम सुंदर महतो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में डायरेक्टर,प्राचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और अंतिम में दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसके माध्यम से सभी ने स्व. महतो के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। कॉलेज के डायरेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. महतो ने जीवन भर समाजसेवा को अपना ध्येय बनाया और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना योगद...