नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट के टी20 टीम में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI में शामिल नहीं करने पर हैरानी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरी पसंद का तेज गेंदबाज होना चाहिए। अश्विन का मानना ​​है कि अर्शदीप जैसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज करना उचित नहीं है।अश्विन की यह टिप्पणी मेलबर्न में दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की चार विकेट से हार के बाद आई है। यह भी पढ़ें- फ्री में कैसे उठाएं IND vs SA वुमेंस वर्ल्ड कप फाइनल का लुत्फ? यहां जानें भारत केवल 125 रन पर आउट हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से टारगेट हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़...