नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- क्रिकेट से लेकर हॉकी तक भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता की काफी चर्चा होती है। हालांकि, भारत का पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट और हॉकी में लंबे समय से दबदबा देखने को मिला है। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दो बार धूल चटाने के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चिर प्रतिद्वंदी टीम का मजाक उड़ाया था। वहीं, सूर्या के बाद अब भारतीय हॉकी टीम के स्टार मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट की ही तरह हॉकी में भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला नहीं है। हार्दिक ने 'इंडिया टुडे कांक्लेव' में कहा, ''मुझे लगता है कि इस समय तो कोई मुकाबला नहीं है तो इस पर बात करना बेकार है । दोनों टीमों के बीच बहुत अंतर है ।'' उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि उनके खिलाड़ी अच्छे हैं पर...