रांची, अगस्त 26 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो विधानसभा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तुलना सूर्या हांसदा से करने पर झामुमो ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है। पार्टी महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा कि बाबूलाल मरांडी को शिबू सोरेन का अपमान करने पर राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपराधी सूर्या हांसदा से उनकी तुलना करने को भद्दा मजाक व भाजपा नेताओं के मानसिक रोग का लक्षण बताया। सुप्रियो ने कहा कि शिबू सोरेन एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्थान थे। उनके आंदोलनों पर देश-विदेश में शोध हो रहा है। सूर्या हांसदा को झाविमो का टिकट बाबूलाल ने ही दिया था और अब भाजपा में उनके प्रति प्रेम स्वाभाविक है। लेकिन झामुमो की राजनीतिक पाठशाला से निकले अर्जुन मुंडा जैसे नेता को गुरुजी का सम्मान करना चाहिए, जिनकी...