नैनीताल, अक्टूबर 3 -- नैनीताल, संवाददाता। भीमताल विकासखंड के सूर्यागांव और ज्योली गांव के मतदाताओं को अब मतदान के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। दोनों गांवों में नए मतदान केंद्र स्वीकृत कर दिए गए हैं। अब तक सूर्यागांव के लोगों को मतदान करने के लिए 8 किलोमीटर पैदल जंगल के रास्ते सूर्याजाला बूथ तक जाना पड़ता था। इस दौरान जंगली जानवरों का खतरा बना रहता था। दूरी के कारण मतदान प्रतिशत भी कम रहता था। वहीं ज्योली ग्रामसभा के लोगों को डोलमार मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए गौला नदी और कई छोटे-बड़े गधेरों को पार करना पड़ता था। बरसात के समय नदी-नालों में पानी बढ़ने और भूस्खलन के कारण ग्रामीणों को मतदान में भारी कठिनाई झेलनी पड़ती थी। विधायक बंशीधर भगत के सहयोग से अब दोनों गांवों में अलग-अलग मतदान केंद्र स्वीकृत हो गए हैं। ग्रामीण सुरेंद्र सूर्या...