बागपत, अक्टूबर 14 -- फजलपुर सुंदर नगर के युवा को जू-जित्सु एशोसिएशन ऑफ इंडिया ने नेशनल कोच और रेफरी बनाया हैं। उसने प्रथम बार सहारनपुर में हुई सीनियर जू-जित्सु नेशनल चैंपियनशिप में रेफरी बनकर चैंपियनशिप को संपन्न कराया हैं। उसे जू-जित्सु का नेशनल कोच और रेफरी बनाये जाने पर ग्रामीणों में खुशी हैं। सहारनपुर के अंबेडकर स्टेडियम में बीती 9 से 12 अक्टूबर तक चली इस सीनियर जू-जित्सु नेशनल चैंपियनशिप में सूर्यांश आर्य ने प्रथम बार रेफरी की भूमिका निभाई। फजलपुर के यशवीर सिंह का बेटा सूर्यांश आर्य दिल्ली के नवादा गांव में रहता हैं। सूर्यांश वर्ष 2023 में मास्को रुस में हुई वल्र्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में पदक विजेता हैं। सूर्यांश अब उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आगामी 1 से 3 नवंबर तक होने वाली सीनियर नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप की तैयारी दिल्ली के छ...