हरदोई, नवम्बर 10 -- हरदोई। आर.आर. इंटर कॉलेज में चल रही शांतनु विक्रम सिंह मेमोरियल ट्रॉफी 2025 में सोमवार को प्रो. क्रिकेट एकेडमी हरदोई और यॉर्कर क्रिकेट क्लब लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टूर्नामेंट का आयोजन प्रो.क्रिकेट एकेडमी (एचडीसीए से संबद्ध) द्वारा किया गया। टॉस जीतकर प्रो क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। टीम के बल्लेबाज़ सूर्यांशु यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाए। इसमें 20 चौके शामिल रहे। वहीं आदित्य राजवंशी ने 28 रनों का योगदान दिया। यॉर्कर क्रिकेट क्लब की ओर से अमित बंसल ने दो और हम्माद ने एक विकेट हासिल किया। निर्धारित 35 ओवरों में प्रो क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट पर 226 रन बनाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और अतुल मिश्रा कोषाध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ हर...