नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- 1999 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम एक चर्चित फिल्म है। इस फिल्म के कई सीन और किरदार सोशल मीडिया पर मीम वायरल होते रहते हैं। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही इस फिल्म को जब टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था रिकॉर्ड बन गया। टीवी पर पसंद किए जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में सूर्यवंशम सबसे उपर है। फिल्म को 25 सालों से अधिक का समय हो चुका है। इन सालों में फिल्म के एक्टर्स बदल चुके हैं। सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर आनंद वर्धन भी अब 33 साल के हो चुके हैं। अब उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। सूर्यवंशम के छोटे ठाकुर भानु प्रताप अब इतने बड़े हो गए हैं फिल्म सूर्यवंशम में आनंद वर्धन ने अमिताभ बच्चन के किरदार हीरा ठाकुर के बेटे छोटे ठाकुर भानु प्रताप का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके किरदार और मासूमियत ...