वाराणसी, अप्रैल 16 -- वाराणसी, संवाददाता। आईटीआई करौंदी में सूर्यमित्र योजना के तहत शॉर्ट-टर्म कोर्स शुरू हो गया है। दो बैच में 25-25 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना, संचालन और रखरखाव से संबंधित कौशल की जानकारी प्रदान की जा रही है। प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रधानाचार्य एमके सिंह ने बताया कि कोर्स पूरा होने के बाद युवाओं को सर्चिफिकेट प्रदान किया जाएगा। उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि दो बैच का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दो नए बैच की शुरुआत की जाएगी। इसमें 50 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...