चतरा, अप्रैल 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सूर्य मंदिर प्रांगण में चुदरू धाम मंदिर में मंदिर प्रबंधक समिति एक बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कुलदीप साव ने किया । जहां बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सूर्य मंदिर समिति मे जो लोग आजीवन सदस्य बनाना चाहते हैं वो 15 मई तक अपनी सदस्यता ले ले ।जिसके बाद सुर्य मंदिर विकास समिति का विस्तार किया जाएगा व नये सदस्यों का चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा व पदाधिकारियों का विस्तार बीस मई को होगी । बैठक यह भी निर्णय लिया गया कि बीस मई को सभी पर्यवेक्षक आजीवन सदस्य तथा नये सदस्यों का बीस मई को मंदिर परिसर में उपस्थित रहने की अपील की गयी। मौके पर वासुदेव रवि,जय प्रकाश नायक, शिवशंकर पासवान, सहदेव सोनी, राजेन्द्र नायक,जयमंगल देव नायक,जगपाल विश्वकर्मा समेत अन्य उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्त...