जमशेदपुर, जून 8 -- बिष्टूपुर आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम में चल रहे 56वें ब्रह्मोत्सवम के दूसरे दिन धार्मिक श्रद्धा और दक्षिण भारतीय वैदिक परंपरा के साथ भव्य अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुबह 6 बजे पंडित कोंडामचारुलु, पंडित संतोष एवं अन्य विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच गरुड़ध्वज के साथ ध्वजारोहण किया गया, जो ब्रह्मोत्सव की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है। गरुड़ध्वज, भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ का प्रतिनिधित्व करता है और इसे मंदिर के ध्वजस्तंभ पर फहराया गया। इस दौरान नादस्वरम की मधुर धुन मंदिर परिसर में गूंजती रही। ध्वजस्थंभ को पहले पवित्र जल एवं दूध से स्नान कराया गया, फिर गरुड़ध्वज को मंत्रोच्चार के साथ बांधा गया। इसके बाद भगवान वेंकटेश्वर एवं गरुड़ की विशेष पूजा कर देवताओं को उत्सव में आमंत्रित किया गया। सैकड़ों भक्त ने इस दिव्य क्ष...