सासाराम, जुलाई 11 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। सूर्यपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 15 में वार्ड सदस्य पद की उम्मीदवार सोनापति देवी 24 मतों से विजयी हुई। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन ने बताया कि सूर्यपुरा पंचायत के वार्ड 15 वार्ड सदस्य के निधन के बाद उक्त वार्ड रिक्त था। जहां 9 जुलाई को उप चुनाव कराया गया। कुल 312 मतदाताओ ने अपना मत दिया था। जिसकी मतगणना शुक्रवार को हुई। इस दौरान उक्त वार्ड में खड़े दो उम्मीदवारो में सोनापति देवी को 168 मत प्राप्त हुए। जबकि द्वितीय स्थान पर रही मीना देवी को 144 मत प्राप्त हुए थे। इस तरह सीनापति देवी 24 मतों से विजयी घोषित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...