सासाराम, जून 2 -- सूर्यपुरा,एक संवाददाता। सूर्यपुरा वासी बीते डेढ़ दशक से जलजमाव जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके निजात के लिए मुखिया प्रमोद कुमार ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से जलजमाव से निजात कैसे हो और बंद पड़े सिचाई करहा को पुनः चालू कराये जाने पर चर्चा की। इस दौरान एक बात सामने आई कि जिस सिंचाई करहा को अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है, उसे चालू करने को लेकर कई ग्रामीण उच्च न्यायालय में अपील दायर किए थे। जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2017 में उक्त करहा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए शीघ्र चालू करने का आदेश जारी किया था। ताकि किसानों की खेतों की सिंचाई हो सके और जलजमाव जैसी भीषण समस्या से निजात मिल सके। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का दल अंचलाधिकारी गोल्डी कुमारी से मुलाकात ...