सासाराम, मई 13 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। सूर्यपुरा मेरे पूर्वजों की धरती है। यहां मेरा जन्म भले ही न हुई हो, पर यहां का हर एक कण मुझे अपनत्व का अहसास करा रहा है। उक्त बातें सूर्यपुरा राज परिवार में जन्मी डा. राजकृति सिन्हा ने सूर्यपुरा पहुंचने पर लोगों से कही। कहा कि मैं जिस प्रोफेशन में हूं, मैं लोगों की सेवा करना चाहती थी। तभी मैं डॉक्टर बनने की दृढ़ इच्छा लेकर तैयारी की। आज मैं डॉक्टर हूं। डॉक्टर बनने के बाद मुझे अपने पूर्वजों का गांव देखना था। इसलिए मैं आपसबों के बीच आई हूं। यहां पर आपलोगों का प्यार व स्नेह देख मुझे काफी आनंद महसूस हो रहा है। यहां की आबो हवा मुझे अपनों के होने का अहसास करा रहा है। मैं आप सभी से वादा तो नहीं पर भरोसा दिला रही हूं कि जब आप सभी को मेरी आवश्यकता महसूस हो, बेहिचक याद कीजियेगा। उन्होंने बीच-बीच में सूर्यप...