सासाराम, अगस्त 21 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। सूर्यपुरा पुलिस ने गुरुवार को एक महिला को बक्सर से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जगदीशपुर गांव निवासी उषा देवी को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि गिरफ्तार महिला का पुत्र एक लड़की से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता था। बाद में उससे शादी करने से इंकार कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित लड़की के द्वारा सूर्यपुरा थाने में युवक सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें युवक की मां की संलिप्ता भी बताई गई है। पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए युवक की मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...