सासाराम, फरवरी 21 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा में मरीजों के लिए आये स्ट्रेचर पर मरीज की जगह सामान ढोया जाता है। अब इसे कर्मियों की मनमानी कहें या फिर नित्य कार्य करने की शैली यह तो जांच का विषय है। जब हिन्दुस्तान की कैमरे की नजर स्ट्रैचर पर पड़ी तो स्ट्रैचर पर मरीज की जगह कोल्ड बॉक्स लोड कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था। इसी कड़ी मे पीएचसी मे इलाज कराने आये कुछ मरीजों ने बताया कि यहां सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...