लखीसराय, अप्रैल 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल नदी स्थित सूर्य नारायण घाट से रविवार को 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ की शुरुआत कलश शोभा यात्रा से किया गया। सूर्य की पहली किरण के साथ दिनकर सूर्य नारायण घाट से यात्रा का शुभारंभ हुआ, कलश यात्रा का शुभारंभ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, नप उपाध्यक्ष शंकर राम, सूर्यग्रहा के समाजसेवी गणेश कुमार के द्वारा किया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष गरीब राम ने बताया कि यज्ञ में भगवान शिव के रुद्ररूप की आराधना की जा रही है। कलश शोभा यात्रा में 1100 से अधिक कन्याएं पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश लिए शामिल हुईं। शोभायात्रा सूर्य नारायण घाट से निकलकर कबैया रोड, नई बाजार, पुरानी बाजार, पचना रोड होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि का आव्हान किया गया, जिससे महारुद्र यज्ञ की वि...