रामगढ़, जून 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें रामगढ़ जिला के सभी प्रखंड के दो-दो शारीरिक शिक्षकों को योग प्रोटोकॉल और सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण प्रशिक्षक रजनीकांत राठौड़ ने दिया। योग प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक अपने-अपने प्रखंड स्तर पर बाकी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे l वहीं, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि यह आयोजन 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयो में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए जिला प्रखंड और संकुल स्तर पर योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग का अन्तिम उद्देश्य हरेक व्यक्ति दीर्घायु और निरोग रहे। सूर्यनमस्कार सभी आसनों का निचोड़ है। हमें हरेक दिन सूर्यमस्कर करनी चाहिए। प्रशिक्षण मे...