भदोही, मई 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। चिलचिलाती धूप और गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दोपहर ऐसा लग रहा है सूर्यदेव आग बरसा रहे हैं। सूर्यदेव की ताप से सोमवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। धूप से बचाव को लोग रुमाल से सिर ढंककर बाहर निकले। लू से बचाव को लोग गन्ना रस, सत्तू, आम पना एवं दही-मठ्ठा का खूब सेवन कर रहे हैं। बाजार में अचानक तरल पदार्थ की मांग बढ़ गई है। तपति धूप और उमस भरी गर्मी में दिल के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरुत है। मौसम की मार से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। बत्ती गुल होते ही हृदय रोगी उमस भरी गर्मी से व्याकूल हो जा रहे हैं। दोपहर में चेहरा ढंककर लोग घर से बाहर निकल रह...