वाराणसी, जून 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। इंटैक वाराणसी की ओर से हर माह आयोजित होने वाला हेरिटेज वॉक इस बार मंगलवार को सूर्यदेव को समर्पित रहा। वॉक में सूर्यदेव को समर्पित स्थानों का चयन किया गया जो आगे भी जारी रहेगा। इंटैक वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन अशोक कपूर ने बताया कि काशी में विरासत से जुड़ी जगहों का खजाना है। महादेव के मंदिरों के अलावा काशी में अन्य देवी-देवताओं के भी कई प्राचीन मंदिर या स्थान छुपे हैं। इनमें सूर्यदेव से जुड़े 12 अलग-अलग मंदिर भी हैं। इस बार सूरजकुंड स्थित सूर्य मन्दिर साम्बादित्य से इस शृंखला की शुरुआत की गई। वॉक के दौरान आसपास के अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों पंचमेश्वर महादेव, सिद्धि विनायक और गौतमेश्वर महादेव मन्दिर का भी दर्शन पूजन किया गया। यात्रा का नेतृत्व पर्यटनविद अखिलेश कुमार और जैनेंद्र राय ने किया। इसमें डॉ....