बिहारशरीफ, अक्टूबर 28 -- शेखपुरा छठ महापर्व : सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पण कर सुख समृद्धि की कामना फोटो 28 मनोज 01- शेखपुरा के इंदाय घाट पर अर्घ्य देते श्रद्धालु। चेवाड़ा 01 - चेवाड़ा के अरघौटी घाट पर सूर्यदेव को अर्घ्य प्रदान करते व्रती। घाटकोसुम्भा01 - घाटकुसुम्भा के हरूहर नदी घाट पर जल अर्पण करते श्रद्धालु। शेखपुरा, हिन्दुस्तान टीम। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। श्रद्धालुओं ने नदियों, तालाबों और आहरों में स्नान कर सूर्यदेव की उपासना की। सूर्यदेव को जल अर्पण करने जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों के घाटों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। शेखपुरा के इंदाय घाट पर निवर्तमान विधायक विजय सप्राट ने भी जल अर्पण किया तथा सुख समृद्धि की कामना की। गिरिहिंडा, रतोइया समेत अन्य घाटों...