अमरोहा, दिसम्बर 23 -- गजरौला। बीते छह दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी आसमान में घना कोहरा और बादलों की चादर छाई रही, जिससे धूप नहीं निकल सकी। सर्द हवा और गलनभरी ठंड ने लोगों को कंपकंपी छुड़ा दी। स्कूली बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। सुबह से ही कोहरे के कारण दृश्यता कम रही। हाईवे और शहर की सड़कों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड के चलते बाजारों में चहल-पहल कम रही और लोग बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले। स्कूल जाने वाले बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। बढ़ती ठंड का असर स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सीएचसी पर दिनभर मरीजों की भीड़ ...