बागपत, मई 13 -- गर्मी ने एक बार फिर से रोद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है। सोमवार को सुबह से ही निकली चटकदार तेज धूप की वजह से पूरे दिन गर्मी के तेवर काफी ज्यादा उग्र बने रहे। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे से ही सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया। दोपहर में इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर जाते हुए दिखाई दिए। अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। सोमवार को सुबह से ही सूर्य देव के तेवर काफी ज्यादा उग्र दिखाई दिए। सात बजे से ही तेज और चटकदार धूप ने दस्तक दी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया। वैसे-वैसे धूप का सितम और ज्यादा बढ़ता गया। दोपहर में 11 बजे से ही आसमान से आग बरसना शुरू हो गई। जिसका असर बाजार में साफ देखा गया। गर्मी के चलते लोग घर से बाहर निकलने में बचते नजर आए। जिसके चल...