बुलंदशहर, जुलाई 3 -- चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। बारिश के बाद सूर्यदेव के तेवर तल्ख होने से लोग झुलस रहे हैं। दोपहर के समय निकलना तक मुश्किल हो रहा है। आसमान से बरसती आग से गर्मी का असर बढ़ गया है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक बारिश की संभावना बनी है, लेकिन बारिश नहीं हो पा रही है। न्यूनतम तापमान तो 27 डिग्री पर बना हुआ है। वहीं अधिकतम 34 डिग्री पर पहुंच गया है। झमाझम बारिश से मौसम सुहाना होने के बाद लोगों को गर्मी में सिर्फ एक दिन ही राहत मिल सकी। अब दो दिन से फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप के कारण लोग पसीनों से तर-बतर रहे। दिन बढ़ने के साथ धूप के तेवर बढ़ने लगे। दोपहर के समय चटक धूप से लोग झुलसते रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। वाहन चालक और राहगीर रूक...