फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सूर्यदेव अपना तेज दिखाने लगे है। सूर्यदेव के तेज से लोग बेहाल होने लगे है। धूप की तपिश ऐसी पड़ रही है कि लोगों के बदन जलने लगे है। इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी गर्मी में व्याकुल होते दिखाई दे रहे है। बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास रहा। धूप की तपिश दिनों दिन बढ़ रही है इसलिए अब गर्मी का एहसास होने लगा है। सुबह दस बजते ही मानो आसमान से आग बरसना शुरू हो जाती है। सूर्यदेव के ताप से धरती आग की भट्टी की तरह तपने लग रही है। भीषण गर्मी और धूप की तपिश के कारण सड़कों और बाजारों में दोपहर से पहले ही सन्नाटा पसर रहा है। सूर्यदेव के ताप के आगे लोग घरों में कैद होने को मजबूर होते दिख रहे है। बाजारों से लेकर मोहल्लों और शहर से लेकर देहात तक में भीषण गर्मी और धूप की तपिश का असर देखन3 को मिल...