बेगुसराय, दिसम्बर 21 -- नावकोठी, निज संवाददाता। चार दिनों से सूर्यदेव का दर्शन नहीं होने के चलते प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह और शाम कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाए रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण आवागमन प्रभावित है, वहीं ठंड से बचाव के लिए लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...