लखीसराय, मई 24 -- कजरा,एक संवाददाता। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा बीते माह लखीसराय में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात को लेकर कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इसको लेकर अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया है। उसके बाद जिले का राजनीतिक पारा चढ़ गया। गुरुवार की देर शाम सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल कजरा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने सूर्यगढ़ा में मेडिकल कॉलेज खुलवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे। स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि कजरा नरोत्तमपुर हाई स्कूल को लगभग 31 एकड़ की जमीन है जो राज्यपाल के नाम से है। ऐसे में कजरा में मेडिकल...