लखीसराय, अक्टूबर 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा निर्वाचन के तहत सूर्यगढ़ा विधानसभा संख्या 167 अन्तर्गत पिपरिया प्रखंड के बूथ संख्या 31 मध्य विद्यालय पवई में स्वीप सहायक नोडल पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बडहिया रुबी सिंह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए मतदाता को जागरूक करना है। सभी लोग अपना अपना मतदान शत प्रतिशत करने के साथ ही आस पड़ोस के लोगों को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। अंत में सामूहिक रूप से मतदाता शपथ भी दिलाया गया।मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नूतन भारती, प्रखंड समन्वयक पूजा कुमारी, आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 67 सेविका काजल कुमारी एवं मध्य विद्यालय पबई के शिक्षक, शिक्षिका, ...