लखीसराय, नवम्बर 15 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को नहीं मिला। मतगणना के शुरुआती चरण से ही जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल ने ऐसी बढ़त बनाई, जो अंतिम राउंड तक कायम रही। पहले 32 राउंड की गिनती निर्धारित थी, लेकिन मतों की संख्या और प्रक्रिया के कारण इसे बढ़ाकर 35 राउंड कर दिया गया। हर राउंड के साथ जदयू प्रत्याशी की बढ़त मजबूत होती गई और दोपहर 1 बजे के बाद ही तस्वीर साफ होने लगी कि इस सीट पर मुकाबला औपचारिकता भर रह गया है। अंतिम परिणाम में रामानंद मंडल ने कुल 1,01,968 मत हासिल किए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के प्रेमसागर चौधरी को 78,107 वोट मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर सिंह अशोक को 38,175 मतों पर संतोष करना पड़ा। इस तरह जदयू उम्मीदवार रामानंद मंडल ने राजद प्रत्याशी को 23,861 मतों...