लखीसराय, अगस्त 25 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। शनिवार को लगे जनता दरबार में जमीन संबंधित एक शिकायतपत्र आया। इस शिकायत पत्र में लखीसराय नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 निवासी रीना बंका पति दिनेश बंका एवं छाया देवी ने सूर्यगढ़ा के विधायक प्रह्लाद यादव के पुत्र पर उनके घर के सामने की जमीन अतिक्रमण कर उसपर निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि विधायक के पुत्र लगातार धमकी देते हैं और जमीन पर अतिक्रमण कर दरबाजा भी खोल दिया है। इतना ही नहीं खुला नाली भी बनवा दिया है। जिससे उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इधर कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को लगे जनता दरबार में एक आवेदन आया है, मामला जमीन से संबंधित है तो उसे अंचलाधिकारी को जांच के लिए सौंप दिया गया है। अंचलाधिक...