लखीसराय, अक्टूबर 13 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतनिधि। इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मात्र एक ही महिला सुनैना शर्मा विधायक बनीं। पहले 1969 और 1971 में वे सीपीआई की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। पूर्व विधायक सुनैना शर्मा पूर्व विधायक और किसान जदूर के प्रसिद्ध नेता स्व. पं. कार्यानंद शर्मा की पुत्रबधु के रूप में चुनावी मैदान में उतरी थी। प्रखंड के सुदूरवर्ती सहूर गांव की वो बहू थी। कुछ बुजुर्ग मतदाताओं के अनुसार सुनैना शर्मा की पहचान तो पूर्व विधायक स्व. पं. कार्यानंद शर्मा के पुत्रवधु के रूप में थीं। मगर उनके प्रचार का तौर तरीका और लोगों से बातचीत करने का तरीका निर्भीकता व व्यवहारिकता से भरा था। यही कारण है कि पहली बार मतदाताओं पर उनका प्रभाव जादू से भरा था। उस समय सूर्यगढ़ा जैसे कस्बे में माहौल ग्रामीण ही था और महिलाओं के राजनीति से लेकर सार्वजनिक जी...