लखीसराय, नवम्बर 7 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। 2025 में सूर्यगढ़ा विधानसभा सं.167 के अंतर्गत सूर्यगढ़ा विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण रहा। सात बजे से छः बजे शाम तक गुरुवार को यह मतदान 223 मतदान केन्द्रों पर शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पुरूष और महिला मतदाताओं के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था रही। सभी प्रकार के पुलिस बल की व्यवस्था रही। मतदाताओं की जागरूकता बढ़ी हुई थी और उन्होंने इत्मीनान से वोट दिए। डीडीसी सुमित कुमार की अगुवाई और साइबर डीएसपी अमित प्रताप सिंह, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप,पंचायत पदाधिकारी मुकेश कुमार,, सीडीपीओ रीना कुमारी, बीइओ कुमारी परिणीता आदि की सहायता से मतदान शांतिपूर्ण रहा। किसी प्रकार की हिंसा की घटना या मारपीट नहीं होने का समाचार है। पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार अधिक ही सु...