लखीसराय, मई 15 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रदेश लोजपा के उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक ने सीएम नीतीश कुमार से सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सूर्यगढ़ा, चानन,और पिपरिया प्रखंड में कहीं भी प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल की स्थापना की मांग की है। नया टोला सलेमपुर के दशरथ नंदन परिसर में बुधवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपनी नीति के अनुसार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज तथा हॉस्पीटल की स्थापना करने का सपना है। इस सपने को सच्चाई में बदलने के लिए लखीसराय जिले के सूर्यग-सजय़ा विधानसभा क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाए। श्री अशोक ने कहा कि सूर्यगढ़ा में जिले का करीब 40 प्रतिशत भाग है और करीब पांच लाख लोग निवास करते हैं। यह दूर दराज के कई गांवों तक फैला हुआ है। इस विधानसभा क्षेत्र में चानन, पिपरिया लखीसराय आदि क...