लखीसराय, मई 30 -- राजेन्द्र राज, सूर्यगढ़ा। नगर परिषद क्षेत्र के सूर्यगढ़ा बाजार में एनएच 80 पर गत चार पांच वर्षों से वाहनों का जाम अधिक लगने लगा है। अब यह समस्या विकराल रूप ले रही है। लोग लखीसराय बाजार से इसकी तुलना करने लगे हैं। अब गाड़ियों के जाम के साथ हार्न प्रेशर की भी है। दुकानदारों,यात्रियों और व्यवसायियों को बहुत परेशानी हो रही है। बाजार में जिका घर है वे तो इस ध्वनि प्रदूषण से परेशान हो गए हैं। जब से एनएच 80 सड़क का निर्माण कार्य किया गया, तब से जाम लगना शुरू हो गया। हाल के दो वर्षों से तो जाम एक बड़ी समस्या हो गई है। सुबह से लेकर रात के करीब दस बजे तक बराबर जाम लगता रहता है। पहले तो मिनट दो मिनट का जाम लगता था, लेकिन अब दस पंद्रह मिनट तक जाम लगने लगा है। धीरे धीरे यह समस्या विकराल बनती जा रही है और यात्री परेशान हो रहे हैं। पैदल य...