लखीसराय, मई 30 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर के ई किसान भवन के सभागार में गुरूवार को बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निहित प्रावधान के आधार पर नव गठित प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों की पहली बार बैठक की गई। अध्यक्ष कुमोद कुमार, उपाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय, सदस्या वंदना कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया। श्री मधुप ने इन सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि वे लोग आपस में समन्वय बनाकर सूर्यगढ़ा के विकास की गति को ब-सजय़ाएंगे। समस्याओं को सुलझाने में एक दूसरे का सहयोग अपेक्षित है।उनके साथ विभिन्न अधिकारियों सीओ स्वतंत्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाईके दिवाकर, बीएओ अजीत कुमार,सीडीपीओ रीना कुमारी...