मुंगेर, मई 5 -- मुंगेर,वरीय संवाददाता कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर वार्ड संख्या 35 में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने रिटायर्ड रेलकर्मी शंकर प्रसाद यादव के पुत्र गोविंद कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पिता के बयान पर लखीसराय जिले सूर्यगढ़ा प्रखंड के निस्ता पंचायत की मुखिया के पति पप्पू यादव, विकास यादव, गौतम कुमार और प्रवीण यादव को नामजद करते हुए एक अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होंगे। पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि प्रवीण यादव की जमीन उनके घर के पास है। यहां पर पप्पू यादव, प्रवीण यादव जमीन को देखने बराबर पहुंचते थे। पिता ने...