लखीसराय, नवम्बर 16 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में पुलिस ने किराये के एक मकान से अवैध हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। इस कार्रवाई में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मकान मालिक पप्पु यादव भी शामिल है। जानकारी के अनुसार आनंदपुर स्थित पप्पु यादव के मकान में काफी समय से अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा था। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान घर से लगभग 40 अर्द्धनिर्मित हथियार, तीन लेथ मशीनें, हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले औजार और कच्चा माल बरामद किया। बरामदगी से यह साफ संकेत मिलता है कि यहां बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण किया जा र...