नई दिल्ली, जनवरी 24 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब तबाही मचाई। टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मेहमान टीम ने 209 रनों का बड़ा टारगेट भारत के सामने रख दिया, मगर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों ने इस टारगेट को महज 15.2 ओवर में चेज कर काफी छोटा बना दिया। इस दौरान नंबर-3 पर उतरे ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली, वहीं नंबर-4 पर उतरे सूर्यकुमार यादव भी रंग में नजर आएं। सूर्या ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ शायद 300....भारत की बैटिंग देख थर-थर कांपे न्यूजीलैंड के कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ रनचेज में सबसे ज्यादा रन तो कप्तान सूर्यकुमार याद...