नई दिल्ली, मई 6 -- Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस (एमआई) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ अच्छी बैटिंग की। उन्होंने मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में 24 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्या भले ही फिफ्टी से चूक गए लेकिन उन्होंने एक धांसू कीर्तिमान रच डाला। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। दरअसल, सूर्या आईपीएल के एक सीजन में एमआई के लिए सबसे ज्यादा बार 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। वह मौजूदा सीजन में अब तक 12 मैचों में 510 रन बना चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2023 और 2018 में मुंबई के लिए 500 से अधिक रन जुटाए थे। वहीं, सचिन ने 2010 और 2011 में एमआई के लिए 500 प्लस रन बनाए।...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.