नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 का फाइनल आज यानी रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले ही इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 2 बार धूल चटा चुकी है, ऐसे में उनकी नजरें सलमान आगा की टीम पर तीसरा और आखिरी वार करने पर होगी। हालांकि सूर्यकुमार यादव पर एक बार फिर हर किसी की निगाहें रहेगी। भारतीय कप्तान का बल्ला एशिया कप 2025 में शांत रहा है, उन्होंने अभी तक 6 मैचों में मात्र 71 रन बनाए हैं। इनमें से 47 रन तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बनाए। हालांकि इसके बाद वह फॉर्म खो बैठे। ऐसे में सुनील गावस्कर ने IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव को ब्रह्म ज्ञान दिया है। यह भी पढ़ें- एशिया कप फाइनल में आज IND vs PAK भिड़ंत...