नई दिल्ली, अगस्त 16 -- भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। सूर्यकुमार आखिरी बार आईपीएल में खेले थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। इस आक्रामक बल्लेबाज ने जून में जर्मनी के म्यूनिख में पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। फिटनेस हासिल करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अब मंगलवार को मुंबई में चयन समिति की बैठक में शामिल होंगे। एशिया कप नौ से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा, जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान टीम के खिलाफ करेगा जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ''सर्जरी के बाद वापसी (रिटर्न टू प्ले-आरटीपी) से पहले फिटने...